Best Live Trending:-5 साल की उम्र में ही एलोन मस्क ने किया कुछ ऐसा, आप जानकर हो जाएंगे हैरान

live news 5 साल की उम्र में ही एलोन मस्क
live news 5 साल की उम्र में ही एलोन मस्क
Rate this post

Live Trending:-5 साल की उम्र में ही एलोन मस्क ने किया कुछ ऐसा, आप जानकर हो जाएंगे हैरान

अपने बेटे के बचपन के बारे में बताते हुए एलोन मस्क की माँ ने एक स्टोरी को रीट्वीट करा जिसमे उन्होंने एलोन मस्क के बारे में कुछ ऐसी बाते बताई जो की आप लोग सुनकर आज भी हैरान हो जाएंगे ।

5 साल की उम्र में ही एलोन मस्क ने किया कुछ
5 साल की उम्र में ही एलोन मस्क ने किया कुछ ऐसा, आप जानकर हो जाएंगे हैरान

एलोन मस्क की माँ ने कहा की भले ही वह आज दुनिया के अमीर शख्स है लेकिन बचपन में वह भी काफी शैतानिया किया करते थे और उन्होंने बहुत ऐसे कारनामे किये थे जिन्हे सुनकर आप सब भी हैरान हो जाएंगे. उनकी माँ ने कहा की बचपन में वह बहुत शैतान थे और एक बार तो उसने मुझे डरा ही दिया था ।

उनकी माँ ने प्लेटफार्म X पर बताया की जब एक बार उन्हें अपने कजिन के साथ दूसरे शहर में खेलने की इजाजत नहीं दी गयी तो वह बिना बताये अपनी नैनी से छुपकर बाहर सड़क पर निकल गए और घूमने लगे उस समय उनकी उम्र महज 5 साल थी ।

 

और यही कहानी एक बार फिर तब सामने आई जब एक यूजर जिनका हैंडल नाम है टेक्नोडोगे (technodoge) उन्होंने एक पुराने पोस्ट को फिर से अपलोड किया जिसमे ऐलान मस्क इसी घटना के बारे में बताते हुए नजर आ रहे है . एलोन मस्क की माँ मय मस्क का कहना है की एलोन मस्क बचपन में बहुत शैतान थे और इन्होने अपनी शैतानी के कारण सबको परेशानी में डाल दिया था एक बार वह 5 साल की उम्र में घर से बाहर निकल गए और हम उन्हें ढूंढ़ते रहे लेकिन वह थोड़े ही समय बाद वापस आ गए।

एलोन मस्क थे बदमाश 5 साल की उम्र में ही एलोन मस्क ने किया कारनामा

एलोन मस्क की माँ के द्वारा अपने बेटे के बारे में बताया गया एक किस्सा जो की सुनकर आप भी हैरान हो ही जाओगे। इस वीडियो के अंदर ऐलान कह रहे है की एक बार मेरे पेरेंट्स ने मुझे मेरे कजिन के साथ खेलने से मना कर दिया था और इस बात से गुस्सा होकर मैंने अपनी नैनी से बिना पूछे और छुपते छुपाते उनकी नजरो से बहार शहर में निकल गया और सड़कों पर घूमने लगा।

इतनी छोटी सी उम्र में उनका बाहर निकलना बेहद ही खतरनाक था कोई उनको उठाके ले जा सकता था, या फिर किसी कार से टककर लग सकती थी और उस समय तो उसे पढ़ना भी नहीं आता था फिर भी वह घूमता हुआ घर लौट आया था .

मय मस्क ने कहा की मुझे यह दिन अच्छे से याद है और यह काफी खतरनाक मंजर था और वह ५ साल का ही था फिर भी उसने शहर के गाड़ियों से भरी सड़क को कैसे पार किया और किसी ने उसको सड़क पार करते हुए रोका नहीं इस बात से में आज भी हैरान हु।

उन्होंने आगे वीडियो के कैप्शन में लिखा मुझे अच्छे से याद है वह ५ साल का ही था और मुझे ऐसा इसीलिए लगता है क्यूंकि उस समय उसको रीडिंग करना नहीं आता था और इस बात से में आज भी हैरान हूँ उसने ट्रैफिक भरी शहर की सड़क को कैसे पार किया और किसी ने उनको रोकने की कोशिश भी करी।

बचपन में तो हर कोई शैतान होता ही है और आपने भी बहुत सी शैतानिया करी ही होगी यदि आपके साथ भी ऐसा कोई किस्सा हुआ हो तो आप हमें कbमेंट कर के बता सकते है ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *